बुलंदशहर, यूपी के बुलंदशहर जिले में कथित गोहत्या के शक में सोमवार को भारी बवाल हो गया. हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत से इलाके में तनाव है.
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की. यही नहीं इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की एक वैन में आग लगा दी. बवाल के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें स्याना के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई. इस बीच मेरठ से एडीजी मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रभावित इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि स्याना थाने क्षेत्र के एक गांव के खेत में गोवंश मिलने के विरोध में लोगों ने जाम लगाया था. इसको लेकर पुलिस और भीड़ में संघर्ष हो गया. पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बेकाबू भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया. पुलिस कार्रवाई में जख्मी एक युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बुलंदशहर के डीएम अनुज झा का कहना है, सुबह 11 बजे एक घटना की सूचना मिली थी. चिकरावटी जो स्याना थाने का गांव है वहां गोकशी होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इसी दौरान कुछ लोगों ने गोवंश के अवशेष कब्जे में लेकर रोड जाम करने की कोशिश की थी. रोड जाम को खुलवाने के लिए जब पुलिस लगातार उनसे बातचीत कर रही थी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था, तुरंत एफआईआर लिखी जा रही थी. इस बीच कुछ लोगों ने हमला किया. उसमें हमारे स्याना थाने के इंचार्ज एसएचओ सुबोध कुमार सिंह उनको वहां पर चोट लगी थी. जब उनको हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फायरिंग में घायल सुमित की भी मौत : बुलंदशहर बवाल में घायल हुए युवक सुमित की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. चिंगरावती गांव का रहने वाला सुमित बीए का छात्र था. उसके बहनोई दिनेश का कहना है कि वह अपने साथी को बाइक पर छोडऩे जा रहा था. उसका विवाद से कोई मतलब नहीं है. इसी दौरान उसको गोली लगी. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि गोली सुमित के सीने में लगी थी.