हाईप्रोफाइल मामले का पटाक्षेप युवती की हालत गंभीर अस्पताल में किया भर्ती
भोपाल, मिसरोद थाना अंतर्गत एक मॉल के पास एकतरफा प्यार में युवती को बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 12 घंटे से अधिक समय से युवक युवती को पांचवी मंजिल पर फ्लैट में बंधक बनाए रखा.
जानकारी सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. आरोपी कमरे से वीडियो भी वायरल कर रहा है, जिसमें वह पुलिस पर आरोप लगा रहा है.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवती को बंधक से मुक्त कराया. युवती बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम की बेटी है और एमटेक करने के बाद फिलहाल मुंबई में मॉडलिंग करती है. युवती को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहीं युवक रोहित ने बाहर निकलने से पहले शर्ट मांगी. स्लीपर पहनकर व कंघी कर वह बाहर निकला. पुलिस युवक को भी अस्पताल ले गई.
शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि मिसरोद इलाके में एक युवक ने मॉडल को बंधक बना लिया है, साथ ही खुद को गोली से उड़ा लेने की धमकी दे रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और युवती को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. आरोपी को छत से बाल्टी की सहायता से पानी की बॉटल और खाने का सामन पहुंचाया गया. आरोपी ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात भी की.
हालांकि उसका कहना था कि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है. युवक रोहित सिंह अलीगढ़ का रहने वाला है और मुंबई में रहने के साथ मॉडलिंग करता है. वहां पर उसकी मुलाकात भोपाल की रहने वाली युवती से मुंबई में हुई थी. बताया जा रहा है कि इसी बीच रोहित युवती से प्रेम करने लगा.
चार माह पहले दोनों में अनबन हो गई तो युवती मुंबई से भोपाल आ गई, तब से वो भोपाल में ही अपने परिवार के साथ रह रही है. बताया जा रहा है कि काफी समय से युवक युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा है. पुलिस ने बताया कि युवक ने युवती को कैंची मारकर जख्मी भी कर दिया है. उक्त युवक कमरे के अंदर से स्वयं व युवती के जख्ती हालत में पड़े होने के वीडियो भी वायरल कर रहा है.
पुलिस अधीक्षक व एडीएम पहुंचे हॉइड्रोलिक लिफ्ट से, की बातचीत : पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा व एडीम दिशा नागवंशी युवक से बातचीत के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट से पांचवी मंजिल पर पहुंचे और गैलरी से युवक से बातचीत की, युवक ने कहा कि पहलेे शपथ पत्र पर शादी के लिए सहमति दी जाए, इसके बाद 10 रुपए का स्टांप उपलब्ध कराकर युवती व युवक का शादी के लिए सहमति पत्र पुलिस को भिजवाया. एडीएम दिशा नागवंशी ने युवक से कहा कि वे शादी करा देंगे, जिसके बाद युवक बाहर आने को तैयार हुआ.
पास आया तो गोली मार दूंगा : पुलिस को युवक रोहित सिंह के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. अप्रैल माह में उसे मिसरोद पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक युवती के घर में युवक घुसकर छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद युवती ने मामला दर्ज कराया था. युवक का चाचा यूपी पुलिस में पदस्थ है. पहले युवक यह भी कह रहा था पिता के आने पर ही वह दरवाजा खोलेगा, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. बताया जा रहा है कि देर रात तक युवक के पिता भोपाल पहुंच जाएंगे.
युवक बोला-रात से कमरे में, परिजनों ने किया इंकार : युवक ने वीडियो कॉल के जरिए पुलिस से बातचीत की और कहा कि युवती से विवाद के बाद बंधक बनाया है. युवक का कहना है कि वह गुरुवार रात 11.30 बजे से कमरे में है, वहीं युवती के परिवार का कहना है कि युवक 7 बजे कमरे में घुसा था.
रोहित ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि पुलिस ने कमरे में घुसकर मारपीट की, चाकू और डंडों से हम दोनों पर हमला किया. मेरे घुटने से खून निकल रहा है. लडक़ी की गर्दन भी कट गई, सबकुछ पुलिस वालों ने किया.
सेलिब्रिटी की तरह हाथ हिलाता रहा आरोपी : मीडियाकर्मियों को एकत्र होने पर वो बार-बार सेलिब्रिटी की तरह हाथ हिलाथा नजर आया. हर बार-बार विक्ट्री दिखाता रहा. वहीं इस दौरान युवती का वीडियो भी सामने आया जिसमें वह पलंग पर पड़ी हुई थी.
युवती की मां की जुबानी
युवती की मां ने बताया कि युवक पहले भी कई बार युवती को परेशान कर चुका है. नवभारत संवाददाता से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सुबह जब हमने दूध लेने के लिए दरवाजा खोला था, तभी वो अचानक आ गया और घर के भीतर घुस गया. इसके बाद बेटी को लेकर पीछे वाले कमरे में कैद हो गया. कई बार उससे बाहर निकलने का आग्रह किया, लेकिन वो नहीं माना. वो बेटी से शादी की जिद कर रहा था.
पुलिस को करना पड़ी मशक्कत
पुलिस को देखकर युवक ने खुद को लहूलुहान कर युवती को मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं युवक से लगातार चर्चा कर रहे मिसरोद थाने के एसआई गोविंद सिंह राजपूत पर भी हमला कर दिया. पुलिस इसलिए रिस्क नहीं ले पा रही थी, क्योंकि युवक के पास कट्टा और चाकू की जानकारी सामने आई थी.