रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर का आयोजन
संत हिरदाराम नगर,
आरोग्य केन्द्र द्वारा आयोजित रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर श्रृंखला के अन्र्तगत 19 से 26 मई तक आठ दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है.
20 मई को सिद्ध भाऊ की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया गया. इस आठ दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए विभिन्न प्रदेश के 75 शिविरार्थी द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है शिविरार्थीयों को प्राकृतिक उपचार, योग, उपवास एवं अपक्व आहार रसाहार, फलाहार के माध्यम से स्वस्थ रहनें के गुण सिखाये जा रहे है.
इसी क्रम में डॉ. अर्जुन टेवानी द्वारा रोगों का घर पर प्राकृतिक उपचार. घर पर ही स्वास्थ्य लाभ एवं प्राकृतिक चिकित्सा के मूल सिद्धांतों के बारे बताया गया कि कुछ रोग अचानक होते है, जो अत्याधिक शारीरिक कष्ट देते है जिनका तत्काल उपचार प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा आसानी से घर पर ही किया जा सकता है जिसके लिये उनके द्वारा 10 सरल उपाय बताये गये. जिनका पालन कर मानव शरीरिक कष्टों को दूर कर स्वस्थ्य रह सकता है.