डॉक्टर्स डे पर सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने किया भोपाल व मन्दसौर में डॉक्टरों का सम्मान
- वेलेन्टाइन डे याद रहता है पर डॉक्टर्स डे भूल जाते हैं लोग
- जमीन का भगवान तो डॉक्टर ही है : दिनेश शर्मा
भोपाल, भोपाल सहित समूचे प्रदेश में आज डॉक्टर्स डे मनाया गया. शहर के बड़े अस्पतालों हमीदिया, गांधी मेडिकल कॉलेज, कमला नेहरू अस्पताल, सुल्तानिया अस्पताल, काटजू हॉस्पिटल, 1250 अस्पताल, भोपाल मेमोरियल अस्पताल, चिरायु, भोपाल कैयर, अरहम अस्पताल आदि पर नर्सों ने अपने डॉक्टरों को जहां विश किया तो अस्पतालों में आने वाले मरीजों ने भी डॉक्टरों को गुलाब के फूल देकर बधाई दी.
कोई माने या न माने जमीन का भगवान तो डॉक्टर ही है जिन्दगी को मौत से छीन कर इंसान की झोली में डालने का काम डॉक्टर ही करता है. समाज में बढ़ती हुई कुसंस्कृति में वेलेन्टाइन डे, फ्रेंडशिप डे एवं शादी की सालगिरह एवं जन्मदिन की तारीख याद रहती है.
इन सबको मनाने के लिये जिन्दगी देने वाले डॉक्टर्स डे पर हम उन्हें एक गुलाब का फूल नहीं दे सकते हैं. अब संस्कृति बदलो जिन्दगी देने वाले को मत भूलो सिर्फ एक दिन उन्हें चंद गुलाब की पंखुडिय़ों से सम्मान देने की जरूरत है.
उक्त आशय की जानकारी भोपाल में हजेला हॉस्पिटलमें डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर अमित गंगवार एवं डॉक्टर संजीव जौहरी के स्वागत कर उन्हें बधाई और शुभकामनायें देते हुये जन सेवा मित्र मंडल संगठन एवं पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने देते हुये कहा कि जमीन पर इंसान को जिन्दगी देने का काम सिर्फ जमीन का भगवान डॉक्टर ही करता है. समाज को डॉक्टर्स डे पर चंद लम्हें निकाल कर ऐसे समस्त डॉक्टरों का सम्मान करने के लिये समय निकालना चाहिये.
हजेला हॉस्पिटल में जन सेवा मित्र मंडल संगठन के कई कार्यकर्ताओं में हॉस्पिटल पहुंच कर डॉक्टर संजीव जौहरी एवं अमित गंगवार का शाल-श्रीफल व पुष्प मालाओं से स्वागत कर डॉक्टर्स डे पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं. इसी प्रकार जन सेवा मित्र मंडल संगठन ने मन्दसौर शहर में डॉक्टर विजय शंकर मिश्र, डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ. पमनानी, डॉ. वर्मा, डॉ. वीरेंद्र गांधी का स्वागत डॉक्टर्स डे पर जनसेवा मित्र मंडल के जिलाध्यक्ष दशरथ शर्मा, चंद्रशेखर जैन, अशोक शर्मा, प्रकाश पाटीदार, ईश्वरलाल आदि जनसेवा मित्र मंडल के सदस्यों ने डॉक्टरों के घर और क्लीनिक पर पहुंचकर डॉक्टर्स डे पर शाल-श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत कर डॉक्टर्स बंधुओं का स्वागत कर उनके दीर्घायु होने की कामना की.
स्वास्थ्य शिविर का नि:शुल्क आयोजन
युवा मालवी स्वर्णकार समाज विकास समिति की ओर से मध्यप्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पत्रकार भवन मालवीय नगर में किया गया. इसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश के स्वर्णकार बंधु व अन्य समाज के बंधुओं ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई, जिसका शुभारंभ जालूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया.
इसमें सबसे पहले शिविर स्थल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई करने के पश्चात्ï शुरू किया गया. जिसमें रोगियों को नि:शुल्क दवाई एवं कान संबंधी रोगियों को नि:शुल्क मशीन का वितरण किया गया. आज के स्वास्थ्य शिविर में स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने बड़ी उतसाह के साथ सहयोग प्रदान किया.
जिसमें महिला मोर्चा में डॉ. मेधा सोनी, सीमा, प्रियंका, सीता, पुष्पा, स्मिता, शोभा, सुषमा, योशिला, लतिका वर्मा, सुनीता, अरूणा एवं वरिष्ठï महिलाओं में तारा सोनी व सभी सामाजिक महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे. मालवी स्वर्णकार समाज इस प्रकार के आयोजन आने वाले माह में स्लम एरिया में किये जायेंगे एवं भारत के सभी गरीब परिवारों तक दवायें पहुंच सके.
भोपाल के मशहूर डॉक्टर निर्भय श्रीवास्तव, जिन्हें लोग दादा के नाम से पुकारते हैं, ने कहा कि यह बड़ी अच्छी बात है कि आम सभी लोग इस डे को जिस अकीदत के साथ मनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं इससे सभी डॉक्टरों का मान-सम्मान बढ़ता है. डॉक्टर की जिन्दगी तो सेवा के लिए ही होती है. मुझे खुशी है कि बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं ने डॉक्टर्स डे मनाया.