भोपाल,
हबीबगंज थाना अंतर्गत मीरा नगर में निर्माणाधीन मल्टी में रह रहे मजूदर की चार वर्षीय मासूम तीन मंजिल से गिर गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांचा में लिया है.
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक सरवर खान सपरिवार मीरा नगर मल्टी में तीसरी मंजिल पर रहते हैं. 11 जनवरी को शाम के समय जब उनकी पत्नी खाना बना रही थी, तभी उनकी चार वर्षीय बेटी जीनत उर्फ बेबी वहां पर खेल रही थी. इसी दौरान खेलते खेलते वह रेलिंग के पास पहुंच गई और अचानक वहां से नीचे आ गिरी.
गंभीर हालत में परिजनों द्वारा उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार रात्रि में उसकी मौत हो गई. पहले तो मासूम के परिजन पीएम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस की समझाईश के बाद वे पीएम को तैयार हुए. पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.