किसानों के हक में कांग्रेस ने उठाई आवाज, ज्ञापन भी सौंपा
नवभारत न्यूज सिलवानी,
ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने और प्रभावित हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर खेत मजदूर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनिल जैन को सौंपा.
इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता खेत मजदूर किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अजय पटेल हमीरपुर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि बीते दिनों तहसील के अनेक गावों में ओलावृष्टि तथा बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
इस प्राकृतिक आपदा से खेत में कटी रखी फसल भी बर्बाद हो गई है. फसल बर्बाद होने से किसान परेशान हैं। खेत मजदूर किसान कांग्रेस ने प्रभावित फसल का सर्वे कराकर किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रूपए के मान से मुआवजा वितरित करने की मांग की है.
ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष संदीप शर्मा अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष पुनीत समैया, अरविंद रघुवंशी, जमशेद खान, वसीम खान, सतीष रघुवंशी, नीलेश रघुवंशी, सौरभ रघुवंशी, बिट्टू राय, नफीस कुरैशी, पुष्पेंद्र रघुवंशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।