भोपाल,
म.प्र. अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल घटक संगठनों के नेताओं ने 4 मार्च की रात पंचायत सचिव संगठन के कार्यालय में घुसकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर जानलेवा हमला करने को घृणित कृत्य बताते हुये इसकी निन्दा करते हुये आरोपियों को सरकार का संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
ज्ञातव्य हो कि 4 मार्च की रात्रि लगभग 10.30 बजे हर्षवर्धन नगर संघ कार्यालय में अज्ञात लोगों ने पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर जानलेवा हमला बोलते हुये उन्हें लाठी, डंडों तथा घातक हथियारों से हमला बोल दिया और मारपीट में शर्मा को गंभीर चोटें आईं हैं तथा उनका उपचार हजेला अस्पताल में चल रहा है. शर्मा पर हमला करने के बाद हमलावर खुलेआम भोपाल में घूमते देखे गये.
यही नहीं, नामजदगी की रिपोर्ट (एफआईआर) होने के बाद बालमुकुंद पाटीदार और के.पी. राजावत दोनों ही आरोपी सीएम के जन्मदिवस पर सीएम हाउस जाकर सीएम को माला पहनाते हुये देखे जाने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ का अधिवेशन 21 अप्रैल को
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रामविश्वास कुशवाहा ने बताया कि संघ का प्रादेशिक अधिवेशन 21 अप्रैल को रवींद्र भवन भोपाल में आयोजित किया जायेगा. इसी अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान हेतु रचनात्मक कार्य करने वाले पुरुषों को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सावित्रीबाई फुले सम्मान से विभूषित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.
कुशवाहा ने बताया कि अधिवेशन एवं सम्मान समारोह के अवसर का पिछड़ा वर्ग अभियान शीर्षक से स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा, जिसमें सम्मानित विभूतियों एवं मेधावी छात्रों की विस्तृत जानकारी तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु सहयोग आलेख, शासन की योजनाओं को संग्रहित कर प्रकाशित किया जायेगा. सम्मान हेतु प्रविष्टिïयां 10 अप्रैल तक संघ के प्रांतीय कार्यालय एफ-88/13 तुलसी नगर के पते पर स्वीकार की जायेंगी.