भोपाल,
एमपी नगर इलाके में एक युवती के घर की दीवार पर अश्लील बातें लिखने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फरियादी के कालेज का दोस्त बताया गया है. एमपी नगर पुलिस के मुताबिक छह नंबर स्टाप के पास झुग्गीबस्ती में रहने वाली तेईस वर्षीय युवती कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है.
उसके कॉलेज में पढऩे वाले आशीष सेंदले से उसकी दोस्ती हो गई. इस दौरान आशीष छात्रा से एकतरफा प्रेम करनेे लगा. जब उसने अपने प्रेम का इजहार किया तो छात्रा ने मना कर दिया और उससे मिलना-जुलना भी बंद कर दिया. छात्रा ने जब आशीष का फोन उठाना भी बंद कर दिया तो उसने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए.
इससे परेशान होकर युवती ने कॉलेज जाना भी कम कर दिया. विगत दिवस आशीष रात के समय छात्रा के घर पहुंचा और दीवार पर उसको लेकर अश्लील बातें लिखकर चला गया. परेशान होकर पीडि़ता ने परिजनों के साथ एमपी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया है.