मौसम में बदलाव, थमा आवागमन
नवभारत न्यूज उज्जैन,
गुरूवार दिनभर गर्मी की दस्तक दे रही धूप खिली हुई थी, अचानक शाम ढलते ही मौसम में बदलाव हुआ और धूलभरी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। सडक़ों पर यातायात थम गया और लोग पानी, धूल से बचने का प्रयास करते रहे।
होली पर्व के बाद से गर्मी की शुरूआत हो जाती है। गुरूवार को तेज धूप से तापमान 35 डिग्री को छू रहा था, गर्मी बेचेन कर रही थी। शाम 6 बजते ही मौसम में बदलाव आया। धूलभरी तेज हवाएं चलने लगी,सडक़ों पर वाहन चलाने वाले धूल की वजह से परेशानी महसुस करने लगे।
इस बीच बारिश की फुहार शुरू हो गई। कुछ देर बाद बारिश की फुहारों ने रफ्तार पकड़ ली। देखते ही देखते सडक़ों पर आवागमन थमने लगा। लोग उड़ती धूल और बरसते पानी से बचने का प्रयास करने लगे।
अचानक मौसम में आए बदलाव पर मौसम विभाग के पर्ववेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों कश्मीर, उत्तराखण्ड में बर्फबारी हुई थी जिसकी नमी की वजह से शहर में मंगलवार से बादल दिखाई दे रहे थे।
गुरूवार को हवा का रूख दक्षिण पूर्व हुआ जिसकी वजह से इस तरह का मौसम दिखाई दिया है। वैसे यह मौसम हवा के रूख के साथ निकल जाएगा और शुक्रवार से ही मौसम सामान्य दिखाई देने लगेगा।
पर्यवेक्षक के अनुसार देर शाम चली तेज हवा की रफ्तार 15 से 18 किमी. की थी वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री था और न्यूनतम 19 डिग्री बना हुआ था। गुरूवार दिनभर मात्र 6 किमी. की रफ्तार से हवा चल रही थी।