नयी दिल्ली ,
देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले साल 01 जनवरी से आठ नयी उड़ानें शुरू करेगी।कंपनी ने आज बताया कि ये उड़ानें हैदराबाद, जम्मू, जयपुर और वाराणसी से होंगी।इनमें जम्मू-हैदराबाद और जम्मू-जयपुर भी शामिल हैं जो कंपनी के नेटवर्क में नये मार्ग हैं।
इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा कि क्षेत्रीय मार्गों के लिए बढ़ती माँग के मद्देनजर हमें नयी उड़ानों की घोषणा करने की प्रसन्नता है।इन मार्गों पर किराया 1,559 रुपये से 3,411 रुपये के बीच रखा गया है।