नई दिल्ली,22 जलाई,नससे. संसद के मॉनसून सत्र पर आगे भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है क्योंकि कांग्रेस ने ललित मोदी मामला में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफा नहीं देने तक सदन में किसी भी चर्चा से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद भी सत्ता पक्ष की ओर से दोनों के इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया है.
लोकसभा और राज्य सभा दोनों की कार्यवाही शुरु होते हीं विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरु कर दिया है. राजद और राकांपा के सदस्य भी इस मामले में कांग्रेस की मांग का समर्थन करते नजर आए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेसी सदस्य सदन में काली पट्टी लगाकर आए थे. हंगामा कर रहे सदस्यों ने आसन के समक्ष प्लेकार्डों दिखाकर व नारेबाजी कर विरोध जता रहे थे. तख्तियों पर लिखा था बड़े मोदी मेहरबान तो छोटे मोदी पहलवान, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो और मोदी जी 56 इंच दिखाओ, सुषमा-राजे को तुरंत हटाओ.