स्थाई डायरेक्टर की कर रहे थे मांग
नवभारत न्यूज भोपाल,
स्थाई डायरेक्टर की मांग को लेकर एम्स भोपाल से स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली तक पदयात्रा कर रहे एम्स के दोनों छात्र शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे एम्स वापस लौट आए.
अपनी 600 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर संत गुरु प्रसाद व चंदन कुमार आर्य के कैंपस पहुंचने पर छात्रों ने गर्मजोशी के साथ दोनों साथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर दोनों छात्रों संत गुरु प्रसाद और चंदन आर्य ने सारे साथी, सहयोगियों का तहे दिल से धन्यवाद किया.
गौरतलब हो कि पिछले 3 सालों से एम्स भोपाल में कोई स्थाई डायरेक्टर ना होने की वजह से एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नगरकर अस्थाई तौर पर कार्यभार संभाल रहे थे रायपुर और भोपाल दोनों का कार्यभार संभालने की वजह से डॉ. नगरकर एम्स भोपाल को समय नहीं दे पा रहे थे जिसके कारण एम्स के छात्रों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था जिसके चलते 2 मई को एम्स के छात्रों ने हड़ताल कर दी थी और 3 मई को एम्स के 2 छात्र संत गुरु प्रसाद और चंदन आर्य एम्स भोपाल से स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली तक पैदल मार्च पर निकल गए थे. इसी बीच 22 मई को जब यह छात्र पैदल मार्च करते हुए मथुरा पहुंचे थे एम्स के नए स्थाई डायरेक्टर की घोषणा हो गई.
डॉ. सरमन सिंह को एम्स भोपाल का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया जिस की खबर लगते ही छात्रों ने अपना विरोध खत्म कर दिया था.