नवभारत न्यूज भोपाल,
वार्ड क्रमांक 25 के रहवासी पिछले एक महीने से पानी न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं. रहवासियों ने बताया की नल सिर्फ पन्द्रह से बीस मिनट के लिए आता है, जिसमें पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. लोगों ने यह भी बताया कि वह इस समस्या की शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से भी कर चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं हुआ.
पानी की कमी से रहवासी इतने मजबूर हो चुके हैं की अधिकतम रहवासी इलाके में ही स्थित एक छोटी सी झिर से दिन भर पानी भरते नजऱ आते हैं, इस झिर में लगभग आधे घंटे में एक बाल्टी पानी भर पाता है.
वहीं यहां की पार्षद सरोज जैन से फोन पर संपर्क करने पर उनसे बात नहीं हो पाई पर उनके पति राकेश जैन ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर सबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैें और महापौर को इस सबंघ में ज्ञापन भी दे चुके हैं, पर स्थिति जस की तस है. जोन क्रमांक 6 के सहायक यंत्री (जलप्रदाय) एच एस श्रीवास्तव से फोन पर कई बार संपर्क करने पर भी उन्होने फोन नहीं उठाया.
मैं दो बार लिखित शिकायत दे चुकी हूँ. पर कोई समाधान नहीं हुआ. 6 महीने पहले ही नगर निगम में पैसे जमा करके नल लगवाया था, अब उस नल में पानी ही नहीं आ रहा. जिन लोगों के पास मोटर है, उनके यहां थोड़ा बहुत पानी आ भी जाता है. पर जिनके पास मोटर नहीं है, उनके यहां बिल्कुल नहीं आता.
-कुरेशा बी, रहवासी, वार्ड क्रमांक 25
इस समस्या के लिए कई बार सबंधित अधिकारियों से बात कर चुका हूँ और महापौर को ज्ञापन भी दे चुका हूँ. नर्मदा परियोजना में जल वितरण के लिए जो टंकी है, उनमें अभी तक मोटर नहीं लगी है, जिस कारण पानी नहीं आ रहा.
-पार्षद पति, राकेश जैन
एक महीने से दिक्कत हो रही है, जितना पानी आता है वह बहुत कम प्रेशर से आता है. नहाने के लिए हमें सुलभ काम्पलेक्स जाना होता है. पार्षद से कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर कोई नहीं सुनता.
-राकेश पाटिल, रहवासी, वार्ड क्रमांक 25