12वीं कक्षा की कर रहा था पढ़ाई
भोपाल,
निशातपुरा थाना अंतर्गत कृषक नगर में एक 12वीं के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुुंची पुलिस ने छात्र के पास से कुछ प्रेम पत्र भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रामबाबू मीना उम्र 19 वर्ष मूलत: सलामतपुर का रहने वाला था. वह कृषक नगर में अपने बड़े भाई अजय भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. अजय आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है. सोमवार की शाम जब अजय घर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरा अंदर से बंद था, उसने काफी खटखटाया लेकिन नहीं खुला तो उसे कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद वह थाने पहुंचा.
पुलिस ने जब आकर दरखाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था. पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ प्रेम पत्र मिले हैं, जिनसे लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में छात्र ने यह कदम उठाया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम पत्रों पर किसी तरह के नाम या कोई जानकारी नहीं लिखी है. पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है.