विदिशा, राज महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे और सदस्य श्रीमती गंगा उइके की संयुक्त पीठ ने मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में 52 प्रकरणों की सुनवाई की। इनमें से 45 प्रकरणों में दोनों संबंधित पक्ष मौजूद थे।
पहले चरण में 24 मामलों की सुनवाई हुई जिनमें 12 में प्राथमिकी दर्ज करने और 12 में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जिला शिक्षाधिकारी हुये तलब- महिला आयोग के सामने जिला शिक्षाधिकारी के खिलाफ भी शिकायत आई जिसमें उन्हें बैठक में तलब किया गया। एक शिक्षिका ने युक्तियुक्तकरण के नाम पर उसे विदिशा स्कूल से हटाने पर जिला शिक्षाधिकारी की आयोग से शिकायत की थी। इस पर आयोग ने जिला शिक्षाधिकारी से कारण बताने कहा।