नयी दिल्ली,एयर हाॅस्टेस प्रशिक्षण संस्थान फ्रैकफिन इन्सटीट्यूट आॅफ एयर हाॅस्टेस ट्रेनिंग ने छात्रों को इन-फ्लाईट फैमिलियराइज़ेशन प्रोग्राम के लिए सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया से रणनीतिक करार किया है।
संस्थान ने शनिवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि अपनी तरह का अनूठा यह केबिन सर्विस ओरिएन्टेशन एयर इण्डिया के विमान में ज़मीन से 30,000 फीट की उंचाई पर होगा, जो फ्रैंकफिन के छात्रों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
फैमिलियराइज़ेशन पाठ्यक्रम के द्वारा छात्रों को विमानन उद्योग के लिए ज़रूरी कौशल प्रदान किया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद उन्हें एयर इण्डिया एवं फ्रैंकफिन की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
एयर हाॅस्टेस प्रशिक्षण संस्थान एयरलाईनों में एयर हाॅस्टेस, फ्लाईट स्टेवर्ड्स, ग्राउण्ड हाॅस्टेस, एयर टिकटिंग एक्ज़ूक्टिव, होटलों में गेस्ट रिलेशन्स एक्ज़ूक्टिव, फ्रंट आॅफिस एक्ज़ूक्टिव; तथा ट्रैवल उद्योग और कस्टमर सर्विस उद्योग में नौकरियों के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करता है।