जन जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे प्रदेश और विन्ध्य के कई दिग्गज
आदित्य सिंह
सीधी,
भारतीय राजनीति में समाजवादी विचारधारा का जहॉ एक अहम रोल रहा है वहीं विन्ध्य क्षेत्र भी समाजवादियों का गढ़ रहा है. यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्य आतिथ्य में 18 मई को सीधी जिले के सेमरिया क्षेत्र में आयोजित विशाल जन जागरुकता सम्मेलन के आयोजक रीवा रियासत क्षेत्र की सेमरिया चुरहट गढ़ी राव परिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व विधायक गोपद बनास के.के. सिंह भंवर ने नव भारत से खास मुलाकात में कही.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के जिला सीधी के सेमरिया में आयोजित जन जागरुकता सम्मेलन में शिरकत करने से प्रदेश और विन्ध्य की राजनीति में हलचल से लेकर आयोजन की तैयारी के विषय में सम्मेलन के आयोजक पूर्व विधायक के.के. सिंह भंवर ने नव भारत से खास मुलाकात में कहा कि यह आयोजन लोकतंत्र में जन जागरुकता के लिये है क्योंकि जन जागरुकता से ही लोकतंत्र मजबूत होता है और लोकतंत्र ही विकल्प देता है और आज मध्यप्रदेश के लोकतंत्र को विकल्प की आवश्यकता है.
भाजपा का दामन छोड़ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में मंच साझा करने के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि मैं सपा सुप्रीमों युवा नेता अखिलेश यादव के मिलनसार, सहज, सरल स्वभाव के विकासवादी सोच से प्रभावित हूँ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुये उनके द्वारा किया गया विकास आज भी बोलता है.
वहीं बसपा से उनका गठबंधन उनकी दूरगामी राजनैतिक सोच को दर्शाता है, उनके अन्दर देश का नेतृत्व करने की क्षमता है. सपा प्रमुख के दौरे से मध्यप्रदेश और विन्ध्य की राजनीति में क्या फर्क पड़ेगा के सवाल पर जबाब देते हुये उन्होने कहा कि भारतीय राजनीति के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति में समाजवादियों का अहम रोल रहा है.