दुबई,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर आज फिर हमला करते हुए कहा कि भारत ‘निराशा के दौर’ से निकल चुका है और देश अब ‘आगे क्या होगा’ से ‘यह कब होगा’ की स्थिति में आ गया है।
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में देश ने कार्यशैली में व्यापक बदलाव देखे हैं। उन्होंने कहा, वे दिन थे जब हम हताश और चिंतित थे लेकिन चार वर्षों में स्थिति बदल गयी है। भारत निराशावादी स्थिति से निकल चुका है। स्थिति अब ‘क्या होगा’ से ‘यह कब होगा’ में आ गयी है। इससे अब विश्वास होता है कि चीजें बदलेंगी।”
प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का उल्लेख करते हुए कहा,“ जीएसटी सात वर्षों से लटका हुआ था लेकिन अब यह वास्तविकता है। ”
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की ‘कारोबारी सुगमता’ वाले देशों की रैंकिंग में भारत का स्थान 142 से 100 पर पहुंच गया है जो अप्रत्याशित उपलब्धि है। भारत ने इस मामले में जैसी छलांग लगायी है वैसा कोई और देश नहीं कर पाया। हम यहीं पर रुकने वाले नहीं हैं। हम हालात में और सुधार चाहते हैं। इसके लिए जो कुछ भी जरूरी होगा हम करेंगे।”
श्री मोदी ने कहा,“ भारत आने वाले समय में वह सब हासिल करेगा जिसके सपने वह देख रहा है। हम आपको आश्वस्त करते हैं आपने जो सपने यहां और भारत के लिए देखे हैं उन्हें हम मिलजुलकर पूरा करेंगे। ”
यूएई में रहने वाले करीब 30 भारतीयों के लिए दूसरे घर जैसा वातावरण सुलभ कराने के लिए देश की सरकार को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “संयुक्त अरब अमीरात के साथ हमारे संबंध खरीदार और विक्रेता के ही नहीं हैं। ये रिश्ते इसके आगे भी हैं।”