पांचवें दिन नरेला बचाओ यात्रा पहुंची वार्ड 77-78
भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय विधायक व मंत्री विश्वास सारंग पर विकास के मामले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है.
सोमवार को करोंद के वार्ड 77 में यात्रा की शुरुआत करते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि पार्षदी के चुनाव में मिली पराजय को मंत्री जी हजम नहीं कर पाए इसलिए वार्ड के विकास संबंधी कार्य ठप्प हो गए.
निगम प्रशासन मंत्री जी के दबाव में उनके इशारे पर चल रहा है, स्थानीय कांग्रेसी पार्षद के तमाम प्रयासों के बाद भी विकास की फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रहीं, लिहाजा क्षेत्र स्ट्रीट लाइट के अभाव में अंधेरे में डूबा रहता है, सीवेज लाइन ना होने से गंदगी सडक़ों पर पसरी है. मंत्रीजी के सौतेले रवैये का खामियाजा क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है.
डॉ. चौहान ने कहा कि विधायक मंत्री बनने के बाद जिस तरह सारंग विकास कार्यों में सौतेला व्यवहार करते हुए क्षेत्र की जनता को भूल गए, वह जनता अब जाग चुकी है, वही आम जनता अपने वोट की ताकत का प्रयोग करके उन्हें क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखा देगी.
काम अवरुद्ध…जो हुए उनमें भ्रष्टाचार
वार्ड 77 की पार्षद मुबारिका दाऊदी और कांग्रेस के नेता कमरूदीन दाऊदी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत जो कार्य हुए उसमें भ्रस्टाचार हुआ. भौतिक सत्यापन किये बगैर ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया. विधायक के इशारे पर निगम के अधिकारी-कर्मचारी विकास कार्यों में अड़ंगे लगा रहे हैं.
यहां के कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए 3 बार फाइल बनी लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ, कब्रिस्तान सुअरों के घूमने की जगह बन गया है. कोई व्यवस्थित सीवेज सिस्टम नहीं, नालियां गंदगी से पटी हैं, बारिश में यही गंदगी सडक़ पर लोगों के घरों के सामने फैली रहती है.
कंट्रोल दुकानों से मिलने वाले राशन से क्षेत्र की जनता महरूम है. अंगूठा लगाने की व्यवस्था के बाद क्षेत्र के आधे से ज्यादा गरीबों को राशन नहीं मिल रहा. राशन की कालाबाजारी हो रही है. गुंडागर्दी-अड़ीबाजी तो जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. अंडरब्रिज बेतरतीब बना है, थोड़ी-सी बारिश में पानी भर जाता है, आवागमन मुश्किल होता है.पांचवें दिन यात्रा की शुरुआत करोंद दशहरा मैदान से हुई.
मुल्ला कॉलोनी, गैस राहत क्वार्टर, कमल नगर, एकता नगर, पन्ना नगर, जैन कॉलोनी, दानिश नगर होते हुए यात्रा का समापन देवकी नगर में हुआ. जगह-जगह पर रहवासियों ने अपनी समस्याएं बताईं और लिखित शिकायतें पेटी में डालीं. जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष सयैद उस्मान अली अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा की जिम्मेदारी संभालते नजर आए.
पंजे से जुड़े 20 से ज्यादा भाजपाई
यात्रा के दौरान डॉ. चौहान की अगुवाई में रामनाथ तिवारी, बंटू चौकसे, बिहारी प्रसाद विश्वकर्मा, सुरेश पटेल, रमेश बाथम, जीवनलाल पटेरिया, अरुण बुधौलिया, गंगा तिवारी समेत 20 से ज्यादा कार्यकर्ता भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए.