भोपाल,
पिपलानी थाना अंतर्गत आनंद नगर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यशोदा मालवीय उर्फ मीनू उम्र 24 वर्ष पति कपिल मालवीय आनंद नगर में रहती थी. उसके पति एक प्राइवेट कॉलेज में नौकरी करते हैं. वहीं उसकी सास का तीन माह पहले निधन हो चुका है. बुधवार को वह घर पर अकेली थी, तभी उसने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के समय उसकी चार वर्षीय बेटी दूसरे कमरे में टीवी देख रही थी.
पड़ोस में रहने वाला एक परिचित जब उनके घर गया तो उसने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं मिलने पर उसने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिजन घर पहुंचे और दरवाजा तोडक़र अंदर देखा तो विवाहिता फंदे पर झुल रही थी. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि अभी कोई कारण सामने नहीं आ पाया है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पेड़ पर लटका मिला 10वीं का छात्र
बिना सूचना दिए घर से भागे छात्र का शव सूखी सेवनियां थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटका मिला है. छात्र अपने घर से 24 फरवरी से गायब था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार आशीष विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष गंजबासौदा जिला विदिशा का रहने वाला था. वह कक्षा 10वीं का छात्र था. पुलिस के मुताबिक छात्र बिना बताए घर से 24 फरवरी से गायब था. पुलिस का कहना है कि प्रथम द्वष्टया सामने आया है कि परीक्षाओं की डर की वजह से छात्र घर से गायब हुआ था. छात्र का शव अमोनी फाटक के पास एक पेड़ से लटका मिला.