दक्षिण अफ्रीका ने विराट ब्रिगेड को 6 विकेट से हराया
- जीत के सूत्रधार बने डुमिनी और क्लासेन
- भारतीय बल्लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेरा
सेंचुरियन,
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी और विकेटकीपर क्लासेन ने भारत की दक्षिण अफ्रीका में टी-20 सीरीज जीतने की उम्मीदों पर आखिरकार अंकुश लगा ही दिया.
सेंचुरियन के मैदान में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में साऊथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका की जीत के सूत्रधार कप्तान डुमिनी और क्लासेन खुद बने. क्लासेन और डुमिनी ने शुरुआती झटकों से साउथ अफ्रीका को संभालते हुए खूबसूरती से अपनी-अपनी पारियों को आगे बढ़ाया. इस दौरान क्लासेन अपने रंग में आते दिखे.
उन्होंने महज 30 गेंद में तीन चौके और सात छक्के उड़ाकर 69 रन ठोक दिए. वहीं, कप्तान डुमिनी ने 64 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित कर दी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से फरहान ने भी महत्वपूर्ण 16 रन बनाए. इन दोनों को पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 18.4 ओवर में ही 189 रन का टारगेट प्राप्त कर लिया.
इससे पहले मनीष पांडेय नाबाद 79 और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 52 के आक्रामक अद्र्धशतकों तथा उनके बीच 98 रन की तूफानी साझेदारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ट्ïवेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज चार विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
पांडेय और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 9.2 ओवर में 98 रन की अविजित साझेदारी की और भारत को चार विकेट पर 90 की नाजुक स्थिति से उबार लिया. पांडेय और धोनी के आक्रामक तेवरों से भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 103 रन बटोरे.
पांडेय ने 48 गेंदों पर नाबाद 79 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए जबकि धोनी ने शुरुआती धीमेपन के बाद रफ्तार पकड़ी और 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए. पांडेय और धोनी दोनों ने अपने दूसरे ट्ïवेंटी-20 अद्र्धशतक बनाये. पांडेय का यह सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी-20 स्कोर था.
भारत ने टॉस हारने के बाद खराब शुरुआत की. ओपनर रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे और दूसरे ओवर में जूनियर डाला की गेंद पर पगबाधा हो गए. वह खाता भी नहीं खोल पाए.
शिखर धवन और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़ डाले लेकिन भारत ने इसके बाद एक रन के अंतराल में शिखर और जोरदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए. शिखर को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने आउट किया.
शिखर ने 14 गेंदों पर 24 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. शिखर का विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे विराट डाला की गेंद को पर विकेटकीपर क्लासेन को कैच थमा बैठे. रैना और पांडेय फिर टीम के स्कोर को 90 तक ले गए. रैना विकेट पर जम चुके थे लेकिन फेहलुकवायो की गेंद पर पगबाधा हो गए.
रैना ने 24 गेंदों पर 31 रन में पांच चौके जड़े. रैना के आउट होने के बाद पांडेय और धोनी ने मोर्चा संभाला. दोनों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर चौक्के-छक्के लगाए. धोनी ने आखिरी ओवर में 18 रन ठोके जिससे भारत 188 तक पहुंच गया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए शानदार वापसी की और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 188 पर ला खड़ा किया. भारत की ओवर से मनीष पांडे ने शानदार 79 रन बनाए. इस तरह दक्षिण अफ्रीका को अब मैच जीतने के लिए 189 रन चाहिए होंगे.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के आमंत्रित किया. दक्षिण अफ्रीका की रणनीति पहली ही ओवर में सफल होती नजर आ रही थी जब शिखर धवन तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस की पहली ही गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा दे दिए गए. हालांकि धवन ने जब डीआरएस लिया तो वह नॉट आऊट निकले.
बॉल धवन के बैट से लगने के बाद उनके पैड पर लगी थी. बावजूद इसके मौरिस ने गेंदों से आग उगलनी जारी रखी. मौरिस की बॉल पर धवन कई बार बीट भी हुए. लिहाजा धवन पहली ओवर में कोई रन नहीं बना सके. लेकिन मैच के दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा जब रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जूनियर डाला की पहली ही गेंद पर चलते बने. रोहित अपने टी-20 करियर में चौथी बार 0 पर आऊट हुए हैं.
उधर मैच का पहला ही ओवर मेडन खेलने वाले धवन ने भी हाथ खोलते हुए 14 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन ठोक दिए. वहीं, रैना ने भी 24 गेंद में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए.इसके बाद मनीष पांडे ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. धोनी के साथ मिलकर उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. पांडे ने अपनी 79 रन की पारी के दौरान तीन छक्के और 6 चौके लगाए.वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी ने भी 28 गेंद में 52 रन की पारी के दौरान तीन छक्के और चार चौके जड़ दिए.
महिला मैच वर्षा से रद्द
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज वर्षा के कारण रद्द कर देना पड़ा. इस मैच के रद्द हो जाने के बाद भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाये थे कि वर्षा आने के कारण खेल रोक देना पड़ा.
इसके बाद वर्षा लगातार जारी रही और अम्पायरों को मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी. भारत की निगाहें चौथे मैच में ही सीरीज को निपटाने पर लगी हुई थीं लेकिन इस मैच के रद्द होने से भारतीय टीम को अब पांचवें मैच का इन्तजार करना पड़ेगा.