इस्लामाबाद, पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में अदालत में पेश नहीं होने पर पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस मजहर आलम खान मिनाखेल, जस्टिस सैयदा ताहिरा सफदर तथा जस्टिस मोहम्मद यावर अली की विशेष अदालत ने कल जनरल मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक को जनरल मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया है।