भोपाल का पारा पहुंचा 35 डिग्री के पार
नवभारत न्यूज भोपाल,
राजधानी के मौसम का मिजाज दिन ब दिन बदल रहा है. पारे में उतार-चढ़ाव का दौर पूरे महीने इसी तरह जारी रहने की संभावना है. रविवार को सुबह चटक धूप के बाद मौसम बिलकुल खुला रहा.
दिन में 12 बजे भोपाल का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया. बीते दो दिनों से दोपहर में पारा क्रमश: 35.3 और 33.8 रहा था. हालांकि शाम के समय मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है है.
स्थानीय मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके नायक के मुताबिक 2017 में भी मार्च में ऐसा ही मौसम था और आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने आगामी 19 मार्च को पारा और अधिक बढऩे का अनुमान व्यक्त किया है.
मार्च अंत में हल्की बूंदाबादी के आसार
मौसम विज्ञानी के अनुसार मार्च माह में अगले दो सप्ताह से भी अधिक समय तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. 15 से 17 मार्च फिर 21 मार्च के बाद और महीने के आखरी दिनों मे गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
इस कारण आ रहा यह बदलाव
पश्चिम दिशा की ओर से आने वाले सिस्टम की इस बार मार्च में फ्रिक्वेंसी बढ़ गई है.यह सिस्टम मौसम के सेट पैटर्न को बिगाड़ रहा है. इसी वजह से बीच-बीच में बादल छाने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.