तीन घंटे प्रभावित हुआ यातायात
- स्टेशन पर रुकी रहीं ट्रेनें
नवभारत न्यूज बैतूल, रेलवे स्टेशनों पर एक के बाद एक ट्रेनों से जुड़े हादसे होने से रेल प्रशासन उबर ही नहीं पा रहा है. गरीब रथ एक्सप्रेस में लूट के बाद से लगातार ट्रेनों में हादसों का सिलसिला जारी है.
मंगलवार को महाराष्ट्र के कोहली स्टेशन के पास गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली 15015 यशवंतपुर एक्सप्रेस के एक कोच का पहिया टूट जाने से यात्रियों में हडक़ंप मच गया. इस हादसे के बाद अप और डाऊन दोनो टे्रक पर यातायात प्रभावित रहा.
गौरतलब रहे कि बरबटपुर में गरीबरथ एक्सप्रेस में लूट की घटना के चंद दिनों बाद ही धाराखोह के पास सेना की मालगाड़ी में आग लगी थी. जिसके बाद यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है. जो बैतूल से होकर गुजरने वाली ट्रेन में हुई है.