उद्घाटन करने वालों की कतार के चलते उलझा मामला
- दो साल से चल रही है खींचतान
नवभारत न्यूज भोपाल,
राजधानी के 6 नंबर स्टॉप पर महिला हॉकर्स कॉर्नर तैयार हुए काफी समय बीत चुका है पर अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है.
एक ओर जहां महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कागजों में भले ही कितनी योजनाएं बन जाएं लेकिन वह जमीन पर कम ही आती हैं. लेकिन जो योजनाएं साकार रूप भी लेती हैं तो उनके शुरु होने में कभी-कभी ऐसी राजनीति हो जाती है, जैसी शहर में महिलाओं के लिए खुलने वाले विशेष बाजार को लेकर हुई. महिला हॉकर्स कॉर्नर के नाम से बने इस बाजार को नगर निगम ने तैयार किया है.
लेकिन कई हस्तियों को इसके उद्घाटन की इच्छा के चलते यह बाजार दो साल से शुरु नहीं हो पा रहा है.महिलाओं को रोजगार देने के लिए महिला हॉकर्स कॉर्नर बनकर तैयार है. शहर में बनाए गए इस हॉकर्स कॉर्नर में सारी दुकानें महिलाएं लगाएंगी. एक ही जगह जरूरत का हर सामान मिलेगा. दो सालों से शिवाजी नगर स्थित महिला हॉकर्स कॉर्नर बनकर तैयार है लेकिन उसे उद्घाटन का इंतजार है.
दो सालों से विभागों की खींचतान के चलते अब तक इस मार्केट का उद्घाटन नहीं हो पाया है. नगर निगम महापौर, पार्टी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के बीच मामला उलझा हुआ है.
खींचतान के चलते उद्घाटन और लंबा होता चला जा रहा है.वहीं नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि हमारी तरफ से सारी तैयारियां हैं. कॉर्नर बनकर तैयार हो गया है पर अब तक उद्घाटन की तारीख नहीं मिली है. जिस दिन तारीख मिल जाएगी, तुरंत ही उद्घाटन हो जाएगा.
महिला हाकस कॉर्नर बनकर तैयार हो चुका है इस पर महापौर एवं आयुक्त को इसके उद्घाटन का निर्णय लेना है.
-विनोद शुक्ला, उपायुक्त, नगर निगम भोपाल