केन्द्र सरकार ने योजना आयोग को समाप्त कर उसकी जगह नीति आयोग बनाया है. वह देश की प्रगति आंकने में नई-नई विधायें ला रहा है. इसी क्रम में उसने जिलेवार प्रगति को नापने-जानने के लिए ‘डेल्टा रेटिंग’ प्रणाली शुरू की है.
इसमें दो महीने के समयकाल में जिले ने 5 मुद्दों स्वास्थ्य व पोषक आहार, शिक्षा, फाइनेंशियल एवं कौशल (स्किल) इनक्लूजन, कृषि, जल संसाधन और बुनियादी संरचना में कितनी प्रगति की है या नहीं हुई है.
इस डेल्टा रेटिंग में अप्रैल-मई 2018 के दो महीनों में देश के 108 जिलों में डेल्टा रेटिंग की गयी जिसमें मध्यप्रदेश का विदिशा जिले की प्रगति के स्थान पर अवनति हुई है.
विदिशा जिला लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से कभी श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्री शिवराज सिंह चौहान और इस समय केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का चुनाव क्षेत्र रहा है. इस डेल्टा रेटिंग में विदिशा जिला जो इन मानदंडों पर कभी देश में 42वें स्थान पर था अब नीचे गिर कर 75वें स्थान पर आ गया है.
श्रीमती स्वराज ने विदिशा में रेलवे का लोकोमोटिव एंजिन बनाने का कारखाना लाने वाली थी. अभी तक उसकी चर्चा नहीं है.