नयी दिल्ली,
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कारोबारियों के लिए क्लाउड आधारित एंड प्वाइंट सिक्योरिटी स्यूट (सुपर शील्ड) लाॅन्च करने के लिए ट्रेंड माइक्रो के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि सुपर शील्ड क्लाउड आधारित एंड-पाॅइन्ट सिक्योरिटी समाधान विंडोज़, मैक, सर्वर, एंड्रायड और आईओएस के लिए एंटरप्राइज़ ग्रेड फीचर की सुरक्षा के लिए है जिसमें पोर्ट ब्लाॅकिंग, यूआरएल ब्लाॅकलिस्टिंग और व्हाईटलिस्टिंग, डिस्क एनक्रिप्शन शामिल है।
उसने कहा कि सुपर शील्ड विभिन्न प्रकार के खतरों जैसे मैलवेयर अटैक, रैनसम वेयर, स्पायवेयर, फिशिंग वेबसाईट एवं डाटा चोरी आदि से सुरक्षित रखता है।सुपर शील्ड एंटरप्राइज़ दर्जे के अत्याधुनिक फीचर से युक्त है।
ट्रेंड माइक्रो के क्लाउड आधारित विश्वस्तरीय स्मार्ट प्रोटेक्शन नेटवर्क के साथ यह नये और मौजूदा खतरों को पहचान कर उन्हें ब्लाॅक कर देता है।सुपर शील्ड के उपयोगकर्ताओं को रियल टाइम में क्लाउड प्लेटफाॅर्म पर अपडेट मिलते हैं जिससे वे अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रबंधन बेहतर तरीके से करने में सक्षम होते हैं।