राजधानी के विलेज रिसोर्ट का मामला, की तोडफ़ोड़
भोपाल, शराब लाने में आनाकानी करने पर रिसोट में खाना खाने गए चार युवकों ने वहां फायर कर दिया. युवक यहीं नहीं रूके उन्होंने तोडफ़ोड़ भी कर दी. पुलिस ने हवाई फायर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार ट्रूबा कॉलेज के पास में विलेज सिसोट है. फरियादी शरद तिवारी (32) नारियलखेड़ा इसी रिसोट का कर्मचारी है. बीती रात लांबाखेड़ा में स्थित निजी अस्पताल का डॉक्टर स्वतंत्र तिवारी, फायनेंस कंपनी में कार्यरत अभिनव पांडे, व्यापारी योगेश सिंधी और रवि खरे वहां खाना खाने गए थे.
आरोपियों ने वहां शराब होने की बात पूछी, रिसोट कर्मचारियों ने शराब नहीं होने और अंदर शराब नहीं पीने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने खाना मंगाया. बाद में बदमाश खाना खराब होने की बात को लेकर वैटर से भिड़ गए. वहां जमकर हंगामा करने के बाद में मैनेजर को बुलाने को कहा.
आरोपियों ने कट्टा दिखाकर मैनेजर को शराब मंगाने की धौंस दी. घबराए मैनेजर ने आरोपियों के कहने पर एक बॉटल मंगवा दी. बॉटल हाथ में लेने के बाद आरोपियों ने खाना खराब होने की बात पर पैसे देने से इंकार कर दिया और वहां से जाने लगे. जब मैनेजर ने पैसे मांगे तो उन्होंने कट्टे से फायर करने के साथ तोडफ़ोड़ कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.