मुंबई,
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि किंग खान शाहरूख खान के साथ काम करना उनके लिये हमेशा से बेहतरीन रहा है।
कैटरीना कैफ इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में काम कर रही है।आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म जीरो के बारे में कैटरीना ने कहा, फिल्म में पहले जीरो का किरदार मैं अदा करने वाली थी।फिल्म का नाम था कैटरीना मेरी जान।फिल्म की कास्ट कुछ और ही थी और उस समय शाहरुख खान फिल्म के हिस्सा नहीं थे।
कैटरीना कैफ ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में शामिल हैं।उनकी एनर्जी और काम के प्रति जोश शानदार है।उनके साथ काम करना हमेशा बेहतरीन रहा है।उल्लेखनीय है कि जीरो में शाहरुख खान बौने कलाकार के रूप में नजर आएंगे।जबकि कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा उनके अपोजिट नजर आने वाली हैं।