संभल,
उत्तर प्रदेश में संभल के रजपुरा क्षेत्र में आज ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार मुरादाबाद जिले में डिलारी क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी कुछ लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दरियों को बेचने के लिये अलीगढ़ जा रहे थे ।
इस बीच रजपुरा इलाके के टी पॉइंट के पास एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिर गयी। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में बहादुगंज निवासी वसीम अहमद (25), मुकरम अली (28), साजिद अली (36),असलम हुसैन (23) नासिर हुसैन(30), अब्दुल कय्यूम(50), कमरूल जमा(40) तथा सगीर(35) शामिल है। सभी मृतक मुरादाबार जिले के है।