गोरखपुर/इलाहाबाद,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि गोरखपुर तथा फूलपुर लोकसभा के लिये अाज हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पाटी(सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी(बसपा) का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विजय रथ को नही रोक पायेगा।
श्री योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान करने के बाद कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन को लोगो ने पहले भी नकार दिया था। उन्होने कहा कि लोगों ने लगभग एक साल के कार्यकाल में भाजपा का सुशासन देख लिया है। जनता सुशासन के नाम पर भाजपा को वोट दे रही है।
उन्होने कहा कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी सपा के साथ गठबंधन किया था लेकिन जनता ने उसे नकार दिया था। जनता अब सपा -बसपा गठबंधन को भी नकार देगी।
सिंगापुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर श्री योगी ने कहा “लोग जहां भी जाते हैं, वहां कुछ कह देते है। कांग्रेस एक नकारात्मक मानसिकता के साथ काम करती है।”