मुंगावली (अशोकनगर),
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली में कल होने वाले मतदान के पहले आज सागर जिले के भारतीय जनता पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन को अशोकनगर जिला पुलिस ने मुंगावली से हिरासत में ले लिया।
श्री जैन मुंगावली में कल शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद भी आज वहां घूमते हुए दिखाई दिए थे। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।पिपरई थाना प्रभारी भरत नौटियार ने बताया कि श्री जैन चुनाव प्रचार थमने के बाद भी यहां रुके हुए थे। वे आज सुबह पिपरई की ओर आ रहे थे, इसी दौरान उन्हें बरखेड़ा गांव के पास हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि विधायक श्री जैन के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्हें जिले की सीमा के बाहर छोड़ कर उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई है।मुंगावली और शिवपुरी जिले के कोलारस में कल मतदान होना है। इसी क्रम में गुरुवार शाम पांच बजे वहां चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। उसके बाद से वहां बाहरी लोगों का रुकना प्रतिबंधित है।