भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे प्रदेश की सभी विकास योजनाओं का ई-लोकापणि करेंगे. भोपाल में यह कार्यक्रम भोपाल विकास प्राधिकरण की गौरीशंकर कौशल अर्फोडेबल आवासीय योजना बर्रई, कटारा में होगा.
इस अवसर पर प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग भोपाल विकास प्राधिकरण, नगरीय प्रशासन, नगर निगम एवं मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल आदि विभागों का ई-लोकार्पण कार्यक्रम एक साथ होगा. उल्लेखनीय है कि भोपाल विकास प्राधिकरण की अटल आश्रय योजनांतर्गत गौरीशंकर कौशल अर्फोडेबल आवासीय योजना का निर्माण किया गया है, जिसमें एलआईसी 1080, ईडब्ल्यूएस 896 प्रकोष्ठों का निर्माण कार्य किया गया है.