नयी दिल्ली,
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र की मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। इस हमले में 235 से अधिक लोगों की मौत हुई तथा कम से कम 109 लोग घायल हुए हैं।
श्रीमती गांधी ने इस हमले को निर्दोष लोगों के खिलाफ एक घिनौना कार्य करार देते हुए मृतकों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा ‘शुक्रवार को किया गया यह भयावह हमला विचलित करने वाला है। यह हमला इबादत करने की जगह पर हुआ जिसमें सैकड़ों निर्दोष नमाजियों की मौत हुई है।
यह चेतनाशून्य और बहुत दुखद है।’श्रीमती गांधी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ एक अपराध है जिसे कभी भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है तथा इस तरह का बर्बर कृत्य हर धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लगातार बढते खतरों को देखते हुए वैश्विक स्तर पर इसके खिलाफ एक रणनीति बनाने की जरूरत है।