भोपाल,
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, सांसद आलोक संजर ने नव वर्ष की शुरूआत स्वच्छता अभियान के साथ शुरू किया.
उन्होंने 12 नंबर कुशाभाऊ ठाकरे नगर में झाड़ू लगाई और नालियों से कचरा निकाला. उन्होंने रहवासियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती से स्वच्छता अभियान की शुरूआत करके देश को स्वच्छ करने का जो बीड़ा उठाया है उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है.
स्वच्छ और स्वस्थ रहना है तो सबसे पहले अपने घर और मोहल्ले से सफाई रखना होगी. इसी तरह हम सब लोग मिलकर अपना भोपाल अब की बारी नंबर वन की तैयारी को बनाए रखेंगे.
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितिन दुबे, मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, महामंत्री मुकुल लोखंडे, दिनेश कुशवाहा, युवा मोर्चा अरेरा मंडल अध्यक्ष राहुल पचैरी, पार्षद सुषमा बबीसा, संतोष हिरवे उपस्थित थे.