मोहनगढ़, थाना मोहनगढ़ अंतर्गत ग्राम बनारसी में चार युवकों द्वारा रात्रि में विद्युत के 11 केव्ही के तारों की चोरी करते समय यकायक तारो में लाईट आ जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रभर में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस चार युवको द्वारा रात्रि में बिजली के तारो की चोरी करने का प्रयास किया गया और जिसमें उन्हें अपनी जान गवाना पड़ी।
युवको में गोकुल कुशवाहा तनय बालू कुशवाहा उम्र 25 वर्ष बनारसी, अन्नू पुत्र राजू कुशवाहा उम्र 24 वर्ष, प्रीतम पुत्र छिदू कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, संजय पुत्र विनोद बरार उम्र 26 वर्ष सभी निवासी मड़वा राजगढ़ जिला निवाड़ी , रात्रि में 11 केव्ही के विद्युत तारों की चोरी कर रहे थे कि उसी समय यकायक विद्युत करंट आने के कारण चारो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई जिस पर टीकमगढ़ डीएसओ की टीम में घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
इसके बाद मोहनगढ़ तहसील ज्योति राजपूत एवं जतारा एसडीएम भी मौके पर पहुंचे उक्त घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। श्री चौरसिया ने बताया कि चारो युवको की शिनाख्त कर ली गई जिसमें एक युवक ग्राम बनारसी का है जबकि तीन अन्य युवक ग्राम मड़वा राजगढ़ जिला निवाड़ी के है।