- 14 मई को- चुनाव समिति की बैठक में हुई चलो पंचायत अभियान पर चर्चा
- 15 मई से 15 जून के बीच प्रत्येक विधानसभा में निकलेंगी विकास यात्राएं
भोपाल,
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने बताया कि 4 मई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अमित शाह का भोपाल आगमन होगा.
शाह प्रदेश भर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गयी. साथ ही 14 मई को संपन्न होने वाले चलो पंचायत अभियान के बारे में विस्तृत विचार विमर्श हुआ.
चलो पंचायत अभियान में प्रदेश की 23 हजार पंचायतों में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण प्रत्येक पंचायत में गठित स्पेशल 11 टीम के साथ बैठक कर हितग्राही सम्मेलनों में भाग लेंगे. सिंह ने बताया कि 15 मई से 15 जून के बीच प्रत्येक विधानसभा में विकास यात्राएं निकलने वाली हैं. पार्टी कार्यकर्ता इस यात्रा में बढ़ चढक़र भाग लेंगे.
बैठक में रहे मौजूद
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बैठक के पूर्व दीप प्रज्जवलन किया. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, फग्गनसिंह कुलस्ते, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लालसिंह आर्य, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, माया सिंह, सांसद प्रहलाद पटेल उपस्थित थे.