लखनऊ, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरूवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिये हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक झिटपुट हिंसा के बीच करीब 39 फीसदी लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
कैराना और मुजफ्फरनगर में फर्जी मतदान और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर कुछ लोगों ने बवाल किया। कैराना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के हिजाब में वोट डालने को लेकर एतराज जताया। उनका आरोप था कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान किया जा रहा है। इस बीच कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर मतदान में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हे खदेड़ दिया।
मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना के शेखावतपुर गांव में फर्जी मतदान को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुयी। उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थकों ने ईवीएम में गडबडी का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया। चुनाव अधिकारियों ने हालांकि इसे महज एक अफवाह करार देते हुये सभी मशीनों को दुरूस्त बताया।
निवार्चन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 41़ 6, कैराना में 39़ 80, मुजपफ्फरनगर में 37़ 60 बिजनौर में 40़ 8, मेरठ में 40़ 6, बागपत में 38,गाजियाबाद में 33़ 2 और गौतमबुद्धनगर में 38़ 6 फीसदी लोगों ने वोट डाल लिये थे। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
पहले चरण में 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, बिजनौर में 13, मेरठ में 11, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में एक करोड 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें दो लाख 73 हजार से अधिक नये मतदाता शामिल है जो पहली बार वोट डालेंगे।