नवभारत न्यूज भोपाल, जिले की सात विधानसभा सीटों के 111 प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती 11 दिसंबर को 600 शासकीय कर्मचारियों द्वारा की जाएगी.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाडे ने शुक्रवार को मतगणना के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी ली. बैठक में डॉ खाडे ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए.
बैठक में मतगणना करने वाले सभी कर्मचारियों को 5 और 6 दिसंबर को गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाना तय किया गया है. इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हरजिंदर सिंह, अपर कलेक्टर जे.पी.सचान, दिशा नागवंशी सहित सातों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे.