दादी के पास सो रही थी बच्ची, मां से तलाक हो चुका है पिता का
भोपाल, गौतम नगर में 8 साल की मासूम को सोते समय दादी के बिस्तर से उठाकर रेलवे पटरी किनारे ले जाकर पिता द्वारा ज्यादती के प्रयास का मामला सामने आया है.
घटना बुधवार-गुरुवार रात की है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पीडि़ता की मां और आरोपी पिता पांच साल से अलग रह रहे हैं. पुलिस के अनुसार 8 साल की मासूम अपनी मां और दानी के साथ गौतम नगर क्षेत्र में रहती है. उसके पिता पांच साल पहले मां को छोडक़र अलग रहने लगा था.
इसके बाद मां एक अन्य युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. कभी मां सौतेले पिता के साथ रहती है, कभी पीडि़ता के साथ दादी के पास. आरोपी कभी-कभी रात में अपनी मां से मिलने घर आता था. बुधवार रात आरोपी घर में आया तो मासूम दादी के पास सो रही थी. उसे सोते से उठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे पटरी किनारे ले गया. वहां उसके साथ ज्यादती का प्रयास करने लगा तभी पीडि़ता की नींद खुल गई.
घर में घुसते पुलिस ने दबोचा
गुरुवार को दोपहर में पीडि़ता ने मां को घटना बताई, इसके बाद शाम को आरोपी के खिलाफ थाने में ज्यादती के प्रयास, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की घेराबंदी की गई. आरोपी गुरुवार-शुक्रवार की रात फिर देर रात घर पहुंचा तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
धमकी देकर गया था आरोपी
आरोपी जाते समय धमकी दे गया था कि किसी को घटना नहीं बताना. मां से कहना शौच के लिए गई थी. इसी बीच दादी की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली. मां की सूचना पर देर रात डॉयल-100 भी मौके पर पहुंच गई, तभी बच्ची घर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई.