ग्वालियर में आज राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा, शिवराज, कमलनाथ, दिग्विजय, सिंधिया व नरेंद्र सिंह का दौरा

ग्वालियर :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमन्त्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर, भिंड व मुरैना के प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर विमानतल से दोपहर लगभग 12 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड के लिये प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ एमजेएस ग्राउण्ड मैदान में दोपहर 12.40 बजे कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 2.50 बजे वापस ग्वालियर पहुँचेंगे एवं आरोग्यधाम चिकित्सालय के स्थापना दिवस एवं नवनिर्मित कैथ लैब के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख प्रदीप खाण्डेकर करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में होगा।

पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह व अरुण यादव भी आज ग्वालियर व मुरैना दौरे पर रहेंगे। संत रविदास की जयंती पर ग्वालियर में जनसभा क़ा आयोजन थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान पर किया जाएगा। कमलनाथ इससे पहले मुरैना में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के निवास पर पहुंचेगे एवं शादी समारोहों सहित कई पारिवारिक कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे। कमलनाथ ग्वालियर प्रवास के दौरान भी कई वरिष्ठ नेताओं के निवास पर पहुंचकर शादी समारोहों में शामिल होंगे। कमलनाथ के दौरे को लेकर ग्वालियर व मुरैना के कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है

नव भारत न्यूज

Next Post

फूलबाग से किले पहुंचने के लिए 2 साल में होगा तैयार रोपवे

Sun Feb 5 , 2023
ग्वालियर:शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब नए रोपवे के लिए टेंडर जारी हो गया है। इसके लिए 127.32 करोड़ रुपए का एस्टीमेट रखा गया है। यह टेंडर 17 फरवरी को खोले जाएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर खोलने के बाद जिस कंपनी को यह […]

You May Like