चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स फिर हुआ 59 हजारी

मुंबई 21 सितंबर (वार्ता)वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को फिर से जबरदस्त लिवाली के बल पर बढ़त बनाने में सफल रहा।
इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स फिर से 59 हजार अंक के स्तर को पार कर गया और निफ्टी भी 17500 अंक के पार पहुंचने में सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 58530.06 अंक पर खुला।
इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने लगा और दोपहर से पहले ही यह 57232.54 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया।
हालांकि इसके बाद लिवाली शुरू हुयी और यूरोपीय बाजार के जबरदस्त तेजी के साथ खुलने से मिले समर्थन के बल पर यह कारोबार के अंतिम सत्र में लिवाली से 59084.51 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अंत में यह पिछले दिवस के 58490.93 अंक की तुलना में 0.88 प्रतिशत अर्थात 514.34 अंकों की बढ़त के साथ 59005.27 अंक पर रहा।

इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54 अंकों की बढ़त के साथ 17450.50 अंक पर खुला।
सत्र के दौरान यह 17326.10 अंक के निचले और 17578.35 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा।
अंत में यह पिछले सत्र के 17396.90 अंक की तुलना में 0.95 प्रतिशत अर्थात 165.10 अंकों की बढ़त लेकर 17562 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 40 हरे निशान में जबकि 10 लाल निशान में रही।

बीएसई में दिग्गज कंपनियाें की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर कुछ कम रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.79 प्रतिशत बढ़कर 24792.12 अंक पर और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत उठकर 27529.12 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें रियल्टी 3.49प्रतिशत, धातु 2.62 प्रतिशत, आईटी 1.46 प्रतिशत, टेक 1.46 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.48 प्रतिशत प्रमुख है।
गिरावट में रहने वालों में यूटिलिटी 0.55 प्रतिशत, पावर 0.54 प्रतिशत, ऑटो 0.26 प्रतिशत और सीडी 0.21 प्रतिशत शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन का एफटीएसई 1.19 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.51 प्रतिशत और चीनका शंघाई कंपोजि 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 2.17 प्रतिशत गिर गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 24 बढ़त और छह गिरावट में रही।
बढ़त में रहने वालों में ओएनजीसी 5.14 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.94 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 4.29 प्रतिशत, आईटभ्सी 3.36 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.18 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.08 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.85 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.81 प्रतिशत, इंफोसिस 1.77 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.10 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.10 प्रतिशत, टीसीएस 1.09 प्रतिशत और रिलायंस 0.43 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में मारूति 2.54प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.20प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.83 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.61 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.45 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.01 प्रतिशत शामिल है।

नव भारत न्यूज

Next Post

टेक्सटाइल क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक घराने का 350 करोड़ विदेशों में जमा

Tue Sep 21 , 2021
नयी दिल्ली 21 सितंबर (वार्ता) आयकर विभाग ने टेक्सटाइल और फिलामेंट यार्न के विनिर्माण व्यापार में लगे प्रमुख औद्योगिक घराने के दिल्ली, पंजाब और कोलकाता स्थित कॉर्पोरेट कार्यालयों में छापेमारी की है जिसमें 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विदेशी बैंकों में जमा किये जाने के साक्ष्य मिले हैं। […]

You May Like