एक करोड़ की भूमि से हटवाया भू-माफिया का कब्जा

कटनी:  शासकीय भूमि और लोगों की निजी भूमि पर दबंगता दिखाते हुए कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री समय.समय पर भू माफियाओं पर कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश देते रहे हैं और उसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी सूचना मिलने के साथ ही जहां सरकारी जमीनों को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने का कार्य कर रहा है तो वहीं लोगों की निजी भूमि हथियाने वालों पर भी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई कर लोगों को न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

ऐसे ही शहर के मुख्य मार्ग बरगवां में एक परिवार की लगभग एक करोड़ कीमत क़े मकान व जमीन पर कुछ दबंगों ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था। इसकी सूचना पांच दिन पूर्व पीडि़त ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को दी। कलेक्टर व एसपी ने अमले को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे और उसके परिपालन में एस डी एम के नेतृत्व में राजस्व, नगर निगम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पीडि़त परिवार की कीमती जमीन व मकान का कब्जा हटवाया और संबंधित को मकान की चाबी सौंपी।

तत्काल मिले न्याय पर पीडि़त परिवार ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। मसुरहा वार्ड निवासी दीपक कुमार नगरिया ने 15 सितंबर को कलेक्टर श्री मिश्रा व एसपी श्री जैन को आवेदन दिया था। इसमें उनका कहना था कि उन्होंने वर्ष 2015 में राज कुमार आलानी से बरगवां के पटवारी हल्का क्रमांक 45/7 नया 42, नजूल सीट नंबर 12 सी भू खंड का खसरा नंबर 67, 136 पर निर्मित मकान नंबर 532 खरीदा था। 330 वर्ग फीट पर भूतल व प्रथम तल पर निर्मित मकान में उन्होंने दो साल पूर्व काम कराया। जमीन व मकान का नामांतरण सहित अन्य दस्तावेज उसके पास हैं।

इसकी प्रतियां भीपीडि़त नगरिया ने कलेक्टर व एसपी को उपलब्ध कराई। नगरिया ने बताया कि 6 सितंबर को उनको पता चला कि रवि शर्मा, सचिन यादव, संतोष उर्फ संतू परौहा एडवोकेट और उनके कुछ लड़कों ने साथ मिलकर उनके मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। नगरिया जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें धमकी दी गई। इसके बाद डरकर परिवार भाग आया और कलेक्टर, एसपी को शिकायत सौंपी।

नव भारत न्यूज

Next Post

रोजगार मेला 24 सितम्बर को मैहर में

Thu Sep 23 , 2021
सतना :  रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 24 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय विवेकानंद कॉलेज मैहर में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में 5वीं, 8वीं 12वीं, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों […]

You May Like