प्रतिमा विवाद : मुरैना में हाइवे पर दूसरे दिन भी बसों में तोड़फोड़, तीन दिन के लिए कोचिंग सेंटर बंद, धारा 144 लागू

मुरैना: राजा मिहिर भोज प्रतिमा पर उठे विवाद के चलते नेशनल हाइवे पर बानमोर के पास तीन बसोें में तोड़फोड़ कर दी गई। दो दिन से बसों पर हो रहे हमलों के विरोध में बस ऑपरेटर भी लामबंद होकर कलेक्टर-एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे। हालात को काबू करने के लिए जिले मेें धारा 144 लगाई गई है। कोचिंग सेंटरों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उधर मुरैना कोतवाली में एक पक्ष के 15 नामजदों पर तो नूराबाद व बानमोर थानों में दूसरे पक्ष के 20 अज्ञातों पर मामला दर्ज किया गया है। उधर प्रशासन ने देर शाम दोनों समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ मीटिंग कर, राजा मिहिर भोज पर चल रहे विवाद को खत्म करने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि राजा मिहिर के वंशज बताकर क्षत्रिय व गुर्जर समाज में तनातनी चल रही है। क्षत्रिय समाज के युवाओं ने शहर में प्रदर्शन कर दिया और गुर्जर समाज द्वारा लगाई गई राजा मिहिर भोज की होर्डिंग फाड़ दी। इसके बाद गुर्जर समाज के गुर्जर एकता के नारे लगाते हुए हाइवे पर बसों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। बानमोर क्षेत्र में कंषाना धर्मकांटे के पास दो बसों को निशाना बनाया, उसके बाद एक बस को भी घेरकर तोड़-फोड़ दिया। हमलों में तीन लोग घायल हो गए। घटनाओं के खिलाफ बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां एसपी ललित शाक्यवार व कलेक्टर बी कार्तिकेयन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

मुरैना में बढ़ रहे तनाव के माहौल को देखकर प्रभारी आइजी सचिन अतुलकर मुरैना पहुंचे और कलेक्टर-एसपी से हालात की जानकारी ली, फिर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भोपाल के वरिष्ठ अफसरों को मुरैना के हालातों से अवगत कराया। बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष हरीसिंह सिकरवार का दावा है कि इन दो दिनों में 20 बसों को तोड़फोड़ कर दी गई है। इस कारण ग्वालियर-मुरैना और मुरैना से धौलपुर की ओर चलने वाली अधिकांश बसों को बंद कर दिया गया है।
इनका कहना है…
शहर में होर्डिग फाड़ने, प्रदर्शन के दौरान उत्पाद व अभद्रता करने वालों पर एफआइआर हुई है और बसों की तोड़फोड़ करने वाले 20 अज्ञातों पर मामला दर्ज हुआ है। इन सभी आरोपितों को पकड़ने पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। इस विवाद को खत्म करने के लिए दोनों समाज के वरिष्ठजनों की बैठक बुलाई गई है।
-ललित शाक्यवार, एसपी, मुरैना

नव भारत न्यूज

Next Post

स्नेह भोज में सिंधिया ने सांसद और जिलाध्यक्ष के साथ एक-एक कार्यकर्ता से की मुलाकात, पूछा - कैसे हो भाई

Sat Sep 25 , 2021
  ग्वालियर :  तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए बंधन वाटिका में स्नेह भोज दिया। भोज में सिंधिया ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के साथ एक-एक कार्यकर्ता के पास जाकर […]

You May Like