2021-22 सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा बीसीसीआई

नयी दिल्ली,  (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2021-22 क्रिकेट सीजन में 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैच आयोजित करेगा।

एपेक्स काउंसिल के सदस्यों के बीच प्रसारित नोट में बीसीसीआई ने इस सीजन 13 टूर्नामेंटों और 1054 घरेलू मैचों के आयोजन की पुष्टि की है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “ यह धरातल पर होने वाला एक बड़ा अभ्यास है जिसे बीसीसीआई ने शुरू किया है और बायो-बबल (जैव-सुरक्षित वातावरण) के तहत 1054 घरेलू मैच कोई आसान काम नहीं होगा।
यह तथ्य है कि इस समय कोई भी क्रिकेट देश दावा नहीं कर सकता है।

समझा जाता है कि बीसीसीआई ने 28 सितंबर 2021 को शुरू होकर अगले साल दो अप्रैल तक चलने वाले इस घरेलू सीजन के लिए कोविड-प्रूफ जैव-सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए अपोलो अस्पताल के साथ करार किया है।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “ यह काम कितना बड़ा है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 से अधिक शहरों में बायो-सिक्योर बबल बनाए जाएंगे और प्रत्येक शहर में कम से कम 220 कमरों वाले 75 से अधिक होटल होंगे।
टूर्नामेंट शुरू होने से छह दिन पहले और फिर नॉकआउट राउंड से छह दिन पहले क्वारंटीन के चलते समय की कमी को देखते हुए ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे कुछ टूर्नामेंटों को बाहर करना पड़ा है।

नव भारत न्यूज

Next Post

कड़े संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनायी देवानंद ने

Sun Sep 26 , 2021
.जन्मदिवस 26 सितंबर के अवसर पर .. मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब छह दशक तक दर्शको के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता देवानंद को अभिनेता बनने के ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। 26 सिंतबर 1923 को पंजाब के गुरदासपुर में एक […]

You May Like