आरोप: वैक्सीन लगने के बाद आया बुखार नही उतरा रहा था
जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक चौकीदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद से ही उन्हें बुखार आ रहा था, जिसका इलाज चल रहा था, लेकिन बुखार नहीं उतर रहा था और
उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चौकीदार के पद पर पदस्थ भगवानदास ने 23 सितंबर को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। डोज लगवाने के बाद उसे बुखार आया था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और भगवानदास की मौत हो गई।
चौकीदार की मौत से साथी कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप लगाया कि शासन से जारी आदेश कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मियों का वेतन नहीं दिया जाएगा जिसके कारण उसने डोज लगवाया था। दवा खाने के बाद भी उसका बुखार ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। चौकीदार भगवान दास वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता था। इस मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की गई है। चौकीदार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों में शोक की लहर है।