मेडिकल चौकीदार की मौत, निष्पक्ष जांच की मांग

आरोप: वैक्सीन लगने के बाद आया बुखार नही उतरा रहा था

जबलपुर:  नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक चौकीदार की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद से ही उन्हें बुखार आ रहा था, जिसका इलाज चल रहा था, लेकिन बुखार नहीं उतर  रहा था और
उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में चौकीदार के पद पर पदस्थ भगवानदास ने 23 सितंबर को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। डोज लगवाने के बाद उसे बुखार आया था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और भगवानदास की मौत हो गई।

चौकीदार की मौत से साथी कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप लगाया कि शासन से जारी आदेश कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मियों का वेतन नहीं दिया जाएगा जिसके कारण उसने डोज लगवाया था। दवा खाने के बाद भी उसका बुखार ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। चौकीदार भगवान दास वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता था। इस मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की गई है। चौकीदार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों में शोक की लहर है।

नव भारत न्यूज

Next Post

इलेक्ट्रिशियन की बेटी का यूपीएससी में चयन - सरकारी कॉलेज में पढ़ाई की, 532वीं रैंक पर आईं

Sun Sep 26 , 2021
ग्वालियर:  सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ग्वालियर की उर्वशी ने 532वीं रैंक हासिल की है। उर्वशी की सफलता इसलिए खास है कि उन्होंने ग्वालियर के कमलाराजा कॉलेज से ही ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की है। उनके पिता इलेक्ट्रिशियन है। इसके बाद भी उर्वशी ने अपने […]

You May Like