नहीं लगा सुराग सेल्फी लेते समय दोनों हुए थे हादसे का शिकार
जबलपुर: डेंजर जोन में सेल्फी लेते समय धुंआधार में शुक्रवार को बहे फुफेरे भाइयों की तलाश के लिए गोताखोर दूसरे दिन भी नर्मदा में उतरे। सुबह से देर शाम तक चली तलाश के बावजूद भी उनका कहीं कोई सुराग लगा। अंधेरा हो जाने की वजह से तलाश बंद कर दी गई। अब रविवार को दोनों की तलाश के लिए फिर रेस्क्यू चलाया जायेगा।
यह है घटनाक्रम
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम पांच से छह के बीच रक्षा नगर रांझी निवासी शुभम टैगोर अपने भाई शिवांश टैगोर 19 वर्ष, बुआ के बेटे सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी लक्ष्य सहगल 22 वर्ष और मोहल्ले के साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने गया था। नर्मदा नदी धुआंधार के पास शिवांश और लक्ष्य दोनों मोबाइल पर सेल्फी ले रहे थे।सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसल गया जिससे दोनों नर्मदा के गहरे पानी में जा गिरे और देखते ही देखते लोगों की आंखों से ओझल हो गए।
तलाशने में इसलिए आ रही मुश्किलें
बताया जाता है कि नर्मदा के तेज बहाव और पानी ज्यादा होने की वजह से मुश्किलें आ रही हैं। वहीं युवकों के परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि हंसी-खुशी घर से निकले उनके बच्चे इतने बड़े हादसे का शिकार हो गए है।
इनका कहना है
गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश के लिए शनिवार को भी नर्मदा में रेस्क्यू चलाया गया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है, दोनों की तलाश के लिए रविवार को पुन: रेस्क्यू चलाया जायेगा।
शफीक खान, भेड़ाघाट थाना प्रभारी