जिले के रैदुअरिया गांव के वृद्ध की कोरोना से रीवा में हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने पर रैदुअरिया गांव में जांच करने पहुंची स्वास्थ्य टीम

सीधी : कॉलेज रीवा में आज रामपुर नैकिन जनपद के रैदुअरिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना की चपेट में आने से उपचार के दौरान मौत हो गई है। रीवा मेडिकल कॉलेज में वृद्ध की कोरोना से मौत की जानकारी मिलने पर खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचकर जांच कराने में जुट गए हैं। बता दें कि जिले में बड़े दिनों से कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे थे जिससे शासन-प्रशासन सहित आम जनता राहत महसूस करने लगी थी। लेकिन एक बार फिर एक और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि से सभी के कान खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय हैं कि जिले के रामपुर नैकिन जनपद के रैदुअरिया गांव में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत होने की खबर ने सभी को झकझोर दिया है।

बताया गया है कि कोरोना पीडि़त का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे 3 अगस्त को रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया था जहां चिकित्सकों ने हालत खराब होने पर संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था। हालांकि बीएमओ की मानें तो उसका टेस्ट कराया गया था जो निगेटिव रहा लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते उसे उपचार के लिए रीवा रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। कोरोना से दम तोडऩे वाले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में खलबली मच गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर लोग बचाव के लिए जो भी सावधानियां बरत रहे थे अब उसे पूरी तरह से छोंड़ चुके है। आज बाजार में बेकाबू भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह है कि लोग मास्क तक का उपयोग नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना तो संबंधित अधिकारी भी भूल चुके हैं। जिसके चलते स्थिति कभी भी गंभीर हो सकती है।

मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासनिक अमला

कोरोना से मौत की खबर मिलते ही खण्ड स्तरीय अमला रैदुअरिया गांव पहुँच गया हैं। तहसीलदार सहित चिकित्सकों की टीम पहुंच कर लोगों को जागरूक कर जांच की जा रही हैं। फिलहाल परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके अलावा मृतक के घर को कंटेन्मेंट जोन में रखा गया है। समाचार लिखे जाने तक जांच टीम द्वारा ग्रामीणों की जांच जारी रही।

इनका कहना है

रैदुअरिया निवासी एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई हैं जिसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज रीवा द्वारा की गई हैं। मृतक के घर को जहां वैरिकेटिंग कर कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है वहीं गांव में मेडिकल टीम भेज कर सभी का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

डॉ. प्रशांत तिवारी

Microscopic view of Coronavirus, a pathogen that attacks the respiratory tract. Analysis and test, experimentation. Sars. 3d render

बीएमओ रामपुर नैकिन

नव भारत न्यूज

Next Post

शिवराज ने गुना और अशोकनगर में बाढ़ के ताजा हालातों की जानकारी ली

Sat Aug 7 , 2021
भोपाल,  (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रात बाढ़ प्रभावित गुना और अशोकनगर जिलों के ताजा हालातों की जानकारी हासिल कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान बाढ़ और अतिवृष्टि की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वे बाढ़ ग्रस्त और अतिवृष्टि ग्रस्त जिला […]

You May Like