ग्वालियर: गुर्जर-प्रतिहार वंश के सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा की सुरक्षा में 500 जवानों को लगाया गया है। शनिवार रात को हुए उपद्रव के बाद रविवार को सुबह से ही पुलिस अलर्ट है। चिरवाई नाका को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। यहां करीब 400 अतिरिक्त जवानों के अलावा एसएएफ की 2 कंपनी, थाना फोर्स को पूरी तैयारी के साथ लगाया गया है। जहां सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित है वहां आसपास के 50 गांव गुर्जर बाहुल्य हैं। यही कारण है कि पुलिस की चिंता और बढ़ गई है। रात को एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें गुर्जर समाज के युवक पूरे देश में क्रांति लाने की बात कह रहे थे।
शनिवार की रात चिरवाई नाके स्थित गुर्जर मिहिर भोज जाति विवाद फिर से गरमा गया। रात लगभग 10 बजे जिला प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने गुर्जर समाज के नेता साहब सिंह गुर्जर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी लोगों पर पुलिस ने 8 आश्रुगैस के गोले दागे बदले में गुर्जर समाज के लड़कों ने भी पथराव किया है। जब इस घटना का पता गुर्जर समाज के लोगों चला तो उन्होंने सिकरोदा चौराहा पर जाम लगा दिया।
मौके पर एएसपी हितिका वासल, सत्येन्द्रसिंह तोमर, राजेश दण्डोतिया, सीएसपी आत्माराम शर्मा टीआई कंपू रामनरेश यादव जिला प्रशासन की ओर से सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, एडीएम रिकेंश वैश्य, एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शिवानी पांडेय, पटवारी केके वर्मा आदि लोग मौजूद रहें। पूरी रात पुलिस बल तैनात रहेगा इसके लियेव्यवस्था कर दी गयी है। इसके लिये चारो ओर कैमरे भी लगा दिये गये है।