पांचवीं बार लगे एक करोड़ से अधिक कोविड टीके

नई दिल्ली 28 सितंबर (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। यह पांचवीं बार है, जब एक दिन में एक करोड से अधिक टीके दिए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में अभी तक 87.07 करोड़ कोविड के लगाए जा चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 1,02,22,525 टीके दिये गये हैं। इसके साथ ही अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 87,07,08,636 टीके लगायें जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि कोविड संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। यह कुल संक्रमित मामला का महज 0.87 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद से यह सबसे कम संक्रमण दर है। देश में 2,92,206 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 97.81 प्रतिशत हैं।
पिछले 24 घंटों में 26,030 रोगी स्वस्थ हुए है। अभी तक देश में 3,29,58,002 कोविड रोगी स्वस्थ हो गये हैं और 56.57 करोड़ अब तक किए गए कुल कोविड जांच की गयी हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

गडकरी ने किया जेडमोड़ सुरंग के काम की प्रगति का निरीक्षण

Tue Sep 28 , 2021
सोनमर्ग 28 सितंबर (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग जेडमोड़ सुरंग में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। श्री गडकरी ने कहा कि […]

You May Like